कक्षा 10 गणित विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen

खुलकर सीखें के आज के इस ब्लॉगपोस्ट Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen में कक्षा 10 गणित विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए जा रहे हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप Class 10th Math की तैयारी करते हैं तो निश्चित रूप से अपने Board Exam में अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे।

कक्षा 10: गणित विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव

Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen

सामान्य रूप से विद्यार्थी अन्य विषयों की अपेक्षा गणित को पढ़ना और लिखना कठिन मानते हैं। लेकिन अगर गणित में निरन्तर अभ्यास किया जाय तो इसे सरल तथा सुगम बनाया जा सकता है। कक्षा 10 के गणित विषय की तैयारी करने के लिए UPMSP अर्थात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्वयं Class 10th Math की तैयारी करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जारी किये हैं जिनको नीचे क्रम से दिया गया है-

  1. सर्वप्रथम गणित के पाठ्यक्रम को अपनी सुविधानुसार बचे हुये दिनों में बाँट लें, जिसमे कठिन टॉपिक के लिए ज्यादा समय निर्धारित करें।
  2. अध्यायवार सूत्रों की सूची बनाकर अपने अध्ययन कक्ष में चिपका लें एवं उन्हें याद करें।
  3. अध्याय से सम्बन्धित सभी नियमों एवं मुख्य बिन्दुओं को एक साथ नोट कर लें जिससे परीक्षा के समय रिवीजन करने में आसानी होगी।
  4. गणित में जो टॉपिक्स आपको सरल लगते हैं उन्हें सबसे पहले तैयार करें जिससे उन पर आपकी पकड़ मजबूत हो सके।
  5. परीक्षा से पूर्व पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति एवं प्रत्येक टॉपिक से सम्बन्धित उदाहरणों एवं प्रश्नों को हल करने का निरन्तर अभ्यास अवश्य करें।
  6. गणित में ज्यामिति के सवालों में रचना से सम्बन्धित प्रश्नों की तैयारी करते समय तथा परीक्षा देते समय हमेशा नुकीली पेन्सिल का प्रयोग करें।
  7. ज्यामिति में रचना से सम्बन्धित चित्र को बिन्दु सहित बनाकर तथा रचना चरणबद्ध तरीके से लिखकर अभ्यास करें।
  8. त्रिकोणमिति में सर्वसमिकाओं को लिखकर याद करें।
  9. ऊँचाई एवं दूरी के सवालों में सम्बन्धित चित्र बनाकर हल करने का अभ्यास करें।
  10. गणित में जिन टॉपिक्स के लिये अधिक अंक निर्धारित है उन टॉपिक्स की पुनरावृत्ति करने पर अधिक बल दें।
  11. किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने प्रश्न को सही-सही उतारा है अथवा नहीं। कभी-कभी प्रश्नों में दी गयी संख्याओं को गलत लिख लेने के कारण पूरी प्रक्रिया सही होने के बाद भी उत्तर सही नहीं आता है और अंक कट जाते हैं।
  12. प्रश्नों को हल करने में आवश्यक सभी चरण (Steps) जरूर लिखें।
  13. प्रश्नों के हल को स्पष्ट करने में आवश्यक चित्रों एवं ग्राफ का प्रयोग अवश्य करें।
  14. परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में दोनों तरफ के पेज पर लिखें।
  15. रफ कार्य उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर या दाहिनी ओर मार्जिन खींच कर करें तथा उस पृष्ठ के ऊपरी भाग पर रफ कार्य अंकित करें। रफ कार्य करने के पश्चात् एक तिरछी रेखा से काट दें।

Paper : Class 10th Math Model Paper

आज आपने क्या सीखा?

तो स्टूडेंट ये था Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen या फिर यूँ कहें कि कक्षा 10 गणित विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव। जिसके अंतर्गत हमने Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karni Hai उसके Important Points के बारे में समझा।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen का ये पोस्ट Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

1 thought on “कक्षा 10 गणित विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव Class 10th Math ki Taiyari Kaise Karen”

  1. Hello sir math samj kam aati h
    Or baki visiyo m parsno ke Uttar
    Yad nhi hote koi so k Uttar yad rhta h Ok iska koi solyusan h

    Reply

Leave a Comment

Share via: