कक्षा 10 हिन्दी विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen

खुलकर सीखें के आज के इस ब्लॉगपोस्ट Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen में कक्षा 10 हिन्दी विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए जा रहे हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप Class 10th Hindi की तैयारी करते हैं तो निश्चित रूप से अपने Board Exam में अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे।

कक्षा 10: हिन्दी विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव

Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen

कक्षा 10 के हिन्दी विषय की तैयारी करने के लिए UPMSP अर्थात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्वयं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जारी किये हैं जिनको नीचे क्रम से दिया गया है-

  1. हिंदी विषय के अन्तर्गत गद्य, पद्य, संस्कृत-खण्ड, व्याकरण, काव्य सौन्दर्य, खण्डकाव्य एवं निबन्ध सम्मिलित हैं। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का उचित प्रबन्धन करके सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को एकाग्रतापूर्वक दोहराएं एवं विषय को रटने के स्थान पर भली-भाँति समझ कर पढ़ें।
  2. निर्धारित काव्य का अध्ययन करते समय कविता में निहित काव्य सौन्दर्य के तत्वों जैसे रस, छन्द, अलंकार इत्यादि को रेखांकित करें और परिभाषा एवं उदाहरण का अभ्यास करें।
  3. गद्य के अन्तर्गत लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल-भाव को समझें तथा सारांश, उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का अभ्यास करें।
  4. शब्द रचना के तत्व जैसे उपसर्ग, प्रत्यय, समास, पर्यायवाची, तत्सम शब्द इत्यादि के नियम एवं परिभाषा को भली-भाँति समझ लें एवं अभ्यास कर लें जिससे प्रश्नपत्र को हल करते समय व्याकरण एवं वर्तनी सम्बन्धी गलती न हो एवं नए शब्द रचना और वाक्य गठन मे सहायता मिले।
  5. परीक्षा से पहले पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र एवं आदर्श प्रश्नपत्र को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूरा करने का अभ्यास करें।
  6. सर्वप्रथम प्रश्नपत्र को पढ़ लें, प्रश्नपत्र में दिये गये सभी निर्देशों को अच्छी तरह समझने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें।
  7. वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर तथ्यपरक एवं स्पष्ट लिखें तथा प्रयास करें कि व्याकरण एवं वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियाँ न हों।
  8. उत्तर लिखते समय अंक के अनुरूप ही शब्द-सीमा का चयन करें।
  9. लेखक एवं कवि का जीवन-परिचय लिखते समय फ्लो चार्ट का प्रयोग करें, जैसे; मान लीजिए आपको कबीर दास का जीवन परिचय लिखना है तो उसका फ़्लो चार्ट कुछ इस प्रकार होगा-
    Kabir Das Jeewan Parichay Flow Chart
  10. पैराग्राफ पर आधारित प्रश्नों को हल करने से पहले पैराग्राफ को एक से अधिक बार अवश्य पढ़ लें और प्रश्न को अच्छी तरह समझ कर ही उत्तर लिखना प्रारम्भ करें।
  11. उत्तर लिखते समय व्याकरण के नियमों एवं विराम चिहनों जैसे; अल्पविराम, पूर्णविराम इत्यादि का सावधानी पूर्वक पालन करें।
  12. निबन्ध लिखने के लिए चयनित प्रकरण को कुछ प्रमुख बिन्दुओं में विभाजित कर लेना चाहिए। जैसे; प्रस्तावना, विषय-विस्तार एवं उपसंहार इत्यादि। निबन्ध लिखते समय विचारों की क्रमबद्धता, भाषा शैली, समय एवं शब्द-सीमा का ध्यान अवश्य रखें तथा विषय से इधर-उधर भटककर न लिखें।
  13. संस्कृत खण्ड पर आधारित अवतरण का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद स्वच्छ, स्पष्ट एवं सुन्दर अक्षरों में लिखें।
  14. अपने जिले के लिए निर्धारित खण्ड काव्य के ही प्रश्नों का उत्तर उत्तर-पुस्तिका में लिखें।

Paper: Class 10th Hindi Model Paper

आज आपने क्या सीखा?

तो स्टूडेंट ये था Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen या फिर यूँ कहें कि कक्षा 10 हिन्दी विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव। जिसके अंतर्गत हमने 14 Important Points के बारे में समझा।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen का ये पोस्ट Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Class 10th Hindi ki Taiyari Kaise Karen आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

Leave a Comment

Share via: