खुलकर सीखें के आज के इस ब्लॉगपोस्ट Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karen में कक्षा 10 सामाजिक विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए जा रहे हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप Class 10th Social Science की तैयारी करते हैं तो निश्चित रूप से अपने Board Exam में अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे।
कक्षा 10: सामाजिक विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव
Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karen
कक्षा 10 के सामाजिक विषय की तैयारी करने के लिए UPMSP अर्थात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्वयं Class 10th Social Science की तैयारी करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जारी किये हैं जिनको नीचे क्रम से दिया गया है-
- सामाजिक विज्ञान विषय के अन्तर्गत चार विषयों इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र का समावेश है। प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम का भली-भाँति अध्ययन करें तथा उसकी पुनरावृत्ति जरूर करें।
- पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन करते समय प्रत्येक अध्याय के विभिन्न पृष्ठों पर बॉक्स में दी गयी विषयवस्तु का भी अध्ययन जरूर करें।
- प्रत्येक अध्याय, प्रकरण अथवा अवधारणा की पुनरावृत्ति करते समय उसके मुख्य बिन्दुओं को अभ्यास-पुस्तिका में नोट करते चलें जिससे परीक्षा के समय उन्हें आसानी से दोहराया जा सके।
- पाठ्यपुस्तक में किसी टॉपिक से सम्बन्धित आरेख, चित्र एवं ग्राफ आदि को भली-भाँति समझ कर अध्ययन कर लें तथा परीक्षा में उत्तर लिखते समय जहाँ भी जरूरत हो उनका प्रयोग करें।
- इतिहास उपविषय के अन्तर्गत ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं को क्रमबद्ध रूप से संक्षेप में नोट करते हुए उनको लिखकर अभ्यास करें।
- अर्थशास्त्र एवं भूगोल जैसे विषयों में आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें एवं प्रश्नों का उत्तर देते समय जहाँ भी जरूरत हो उसका उपयोग करें।
- इतिहास एवं भूगोल विषय में निर्धारित मानचित्र सम्बन्धी प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें।
- भूगोल के मानचित्र सम्बन्धी प्रश्नों को दर्शाने के लिए प्रश्नपत्र में दिये गए चिह्नों का प्रयोग अवश्य करें।
- प्रश्न पत्र के वर्णनात्मक भाग में लघु उत्तरीय एवं विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखते समय प्रश्न की प्रकृति व आवश्यकतानुसार फ्लो चार्ट (flow chart) का भी प्रयोग करें। उदाहरण के लिए निम्न चार्ट देखें —
- प्रश्नों का उत्तर लिखते समय यथासम्भव नामांकित चित्रों, रेखाचित्रों एवं आंकड़ों का प्रयोग जरूर करें। इससे आपके उत्तर अधिक प्रभावी होंगे।
- प्रश्नों का उत्तर लिखते समय शब्द सीमा का ध्यान जरूर रखें, जिससे पूरे प्रश्नपत्र को हल करने के लिए समय का उचित प्रबन्धन हो सके।
- प्रश्न में जो अपेक्षा की गयी है उसी का उत्तर लिखें।
Paper : Class 10th Social Science Model Paper
आज आपने क्या सीखा?
तो स्टूडेंट ये था Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karen या फिर यूँ कहें कि कक्षा 10 सामाजिक विषय की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव। जिसके अंतर्गत हमने Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karni Hai उसके Important Points के बारे में समझा।
स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।
वैसे आपको Khulkar Seekhen का ये पोस्ट Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karen कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Class 10th Social Science ki Taiyari Kaise Karen आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!