Application Writing for Class 10 | Class 10 English Grammar Chapter 2

खुलकर सीखें के इस ब्लॉगपोस्ट Application Writing for Class 10 में हम Class 10 english grammar chapter 2 यानि Application Writing का विस्तार से चर्चा करेंगे। Class 10th English Grammar के दूसरे चैप्टर का द्वितीय भाग Application Writing है। इसका प्रथम भाग Letter Writing है जिसको आप इस लिंक Letter Writing for Class 10 के माध्यम से पढ़ सकते है। ये दोनों टॉपिक आपके बुक General English के Writing Section के अंतर्गत Letters & Applications नाम से आते हैं।

स्टूडेंट Application Writing अपने आप में एक बहुत बड़ा टॉपिक है जो Class 10th और Class 12th के बोर्ड परीक्षा में तो पूछा ही जाता है इसके साथ ही कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी Application Writing से प्रश्न पूछा जाता है। लेकिन, क्योंकि ये पोस्ट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे Class 10th के विद्यार्थियों के लिए लिखा जा रहा है; इसलिए इस ब्लॉगपोस्ट Application Writing for Class 10 में हम केवल कक्षा 10 के Application Writing के पाठ्यक्रम पर ही चर्चा करेंगे।

इस पोस्ट Application Writing for Class 10 के अंतर्गत हम सबसे पहले समझेंगे की Application Writing kya hai फिर Kinds of Application अर्थात पत्रों के प्रकार उसके बाद Parts of Application यानि पत्रों के भाग और अंत में हम Application Writing Exercises के तौर पर कुछ महत्वपूर्ण Application Writing Examples for Class 10 का भी अवलोकन करेंगे ताकि Application Writing पर आपका पकड़ और भी मजबूत हो जाए।

Application Writing for Class 10

Application Writing का हिन्दी अर्थ ‘आवेदन लेखन’ होता है; इसका तात्पर्य किसी विशेष विषय पर लिखित एक ऐसे निवेदन से है जो किसी विशिष्ट व्यक्ति अथवा संगठन से कुछ अनुरोध करने के लिए लिखा किया जाता है। इसे आवेदन पत्र भी कहा जाता है।

सामान्य तौर पर Class 10th English के बोर्ड एक्जाम में Application Writing से 4 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है। अर्थात अगर आप इसको अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो 4 नंबर आपको बड़े आसानी से मिल जाएँगे। ‘आसानी से मिल जाएँगे’ मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि नीचे मैंने आपके लिए 5 ऐसे महत्वपूर्ण Points शेयर किए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर अगर आप Application Writing करते हैं तो निश्चित रूप से आप अच्छे मार्क्स स्कोर कर पाएंगे। तो चलिए समझते हैं की आखिर Application Writing kya hai और Application Writing के प्रश्नों को Solve कैसे किया जाता है?

Application kaise likha jata hai

Application (आवेदन पत्र) लिखना अपने आप में एक कला है। Application तो सभी लिखते हैं लेकिन एक उत्तम Application लिखने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है। साथ-साथ Application के format अथवा style में भी अभ्यास की आवश्यकता होती है। Application चाहे जितना ही सही लिखा गया हो लेकिन यदि इसकी format ठीक नहीं है तो यह सब बेकार है। अगर आपका सवाल है English mein Application kaise likhe या Application kaise likha jata hai तो इस प्रश्न का जवाब नीचे 4 पॉइंट्स के रूप में दिया गया है। Application अर्थात आवेदन लिखते समय निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए-

  1. लिखाई स्पष्ट और साफ होने चाहिए।
  2. आवेदन की भाषा विनम्र, संक्षिप्त और शुद्ध होनी चाहिए।
  3. आवेदन में इधर-उधर की बातें नहीं बल्कि आवश्यक बातें ही होनी चाहिए।
  4. Spelling, Punctuation, Grammar आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

एक आवेदन को लिखने के लिए आवेदन के प्रकार को भी जानना उतना ही जरूरी है जितना की ऊपर के पॉइंट्स को ध्यान में रखना; क्योंकि अलग-अलग तरह के आवेदनों को लिखने का Format अलग-अलग होता है। इसलिए चलिए समझते हैं की आखिर आवेदन यानि Application कितने प्रकार का होता है?

Types of Application Letters(आवेदन पत्रों के प्रकार)

मुख्यतया आवेदन तीन प्रकार के होते हैं:

  1. Job Application Letter (नौकरी आवेदन पत्र)
  2. Academic Application Letter (शैक्षणिक आवेदन पत्र)
  3. Personal Application Letter (व्यक्तिगत आवेदन पत्र)

सभी तरह के Application (आवेदन) Formal (औपचारिक) होते हैं। अतः इन्हें लिखने का तरीका भी औपचारिक होना चाहिए। चलिए ऊपर दिए गए इन सभी प्रकारों के बारे में एक-एक करके थोड़ा विस्तार से समझते हैं।

Job Application Letter(नौकरी आवेदन पत्र)

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है ये आवेदन ऐसे लोगों के द्वारा लिखे जाते हैं जिन्हें नौकरी की जरूरत होती है। अर्थात हम कह सकते हैं की ऐसे सभी पत्र जिन्हें नौकरी मांगने के लिए लिखा जाता है अथवा उनका उपयोग किसी भी तरह से नौकरी प्राप्त करने के लिए होता है; Job Application Letter (नौकरी आवेदन पत्र) कहलाते हैं। जैसे; किसी व्यक्ति द्वारा किसी संस्थान में नौकरी माँगने के लिए Job Application Letter (नौकरी आवेदन पत्र) ही लिखे जाते हैं।

Academic Application Letter(शैक्षणिक आवेदन पत्र)

ये ऐसे आवेदन पत्र होते हैं जिनका संबंध किसी न किसी तरह शैक्षणिक संस्थानों से होता है। छुट्टी के लिए लिखा गया प्रार्थना-पत्र, प्रधानाचार्य को लिखा गया प्रार्थना-पत्र और शुल्क कम करने इत्यादि शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित कार्यों के लिए Academic Application Letter (शैक्षणिक आवेदन पत्र) लिखे जाते हैं।

Personal Application Letter(व्यक्तिगत आवेदन पत्र)

ये आवेदन पत्र व्यक्तिगत लोगों से किसी अनुरोध को करने के लिए लिखे जाते हैं। पुत्र का पिता या माता से किसी विशेष वस्तु का माँग करते हुए लिखे गये पत्र को आप Personal Application Letter (व्यक्तिगत आवेदन पत्र) मान सकते हैं।

Parts of Application Letter(आवेदन-पत्र के भाग)

आवेदन-पत्रों के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण अवयव जो हर आवेदन के लिए आवश्यक होते हैं उन्हें Parts of Application (आवेदन-पत्र का अंग अथवा भाग) कहा जाता है। प्रत्येक पत्र में लगभग 6 भाग होते हैं:

  1. Receiver’s Address (प्राप्तकर्ता का पता)
  2. Date (तारीख)
  3. Subject (विषय)
  4. Salutation (अभिवादन)
  5. Body of Content (विषय-सामग्री)
  6. Closing Line (समापन)

चलिए इन सभी के बारे में थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं।

Receiver’s Address(प्राप्तकर्ता का पता)

पंक्ति के शुरुआत में ही प्राप्तकर्ता का पता और तारीख होता है, जिसे पत्र का Receiver’s Address (प्राप्तकर्ता का पता) कहा जाता है। Receiver’s Address (प्राप्तकर्ता का पता) हमेशा पन्ने के बाएं मार्जिन पर होता है।

Date(तारीख)

यह वह तारीख होता है जिस तारीख को आवेदन लिखा गया होता है। यह आधिकारिक रूप से आवेदन के दस्तावेजीकरण में मदद करता है।

Subject(विषय)

यह एक संक्षिप्त विवरण होता है जो लिखे गए आवेदन के उद्देश्य को दर्शाता है। Subject (विषय) ज्यादा बड़ा नहीं बल्कि संक्षिप्त होना चाहिए। यह अधिकतम दो लाइन का हो सकता है। कोशिश करें की ये एक ही लाइन में समाप्त हो जाए।

Salutation(अभिवादन)

Salutation (अभिवादन) हमेशा औपचारिक होता है। यह अक्सर “Dear [ Sir/Mam या Person Name]” से शुरू होता है। Salutation (अभिवादन) हमेशा एक {अल्पविराम Comma(,)} के साथ समाप्त होता है।

Body of Content(विषय-सामग्री)

इसमें आवेदन-पत्र किस बारे में है उससे संबंधित सभी जानकारियाँ लिखी जाती हैं। आम तौर पर पत्र का Body (विषय-वस्तु) दो से तीन पैराग्राफ का होता है। प्रत्येक पैराग्राफ एक स्पष्ट बिंदु को दर्शाता है। एक अच्छे आवेदन-पत्र का टोन हमेशा विनम्र और पेशेवर होता है।

Closing Line(समापन)

Closing Line (समापन भाग) एक छोटी और विनम्र टिप्पणी होती है जो आपके पत्र को समाप्त करती है। इसे complimentary close भी कहा जाता है। Yours faithfully, Yours obediently, Yours sincerely और Yours truly इत्यादि कुछ Closing Line (समापन) अथवा complimentary close हैं। इसका पहला लेटर हमेशा कैपिटल होता है और यह एक अल्पविराम Comma(,) के साथ समाप्त होता है।

Application Writing पर आधारित प्रश्न Practical (व्यावहारिक) होते हैं। जितना अधिक आप Application Writing का Exercises करेंगे उतना ही सरलता से आपको Application Writing करने का अभ्यास हो जायेगा।

अभ्यास करने के लिए नीचे कुछ Application Writing Exercises Class 10 के विद्यार्थियों के लिए दिया जा रहा है जिन्हें पढ़कर आप अभ्यास कर सकते हैं।

Application Writing Questions for Class 10

स्टूडेंट्स जैसा की मैंने आपको बताया Application Writing पर आधारित प्रश्न व्यवहारिक होते हैं। ये कोई रटने वाला टॉपिक नहीं है। किसी भी तरह का Application आपके बोर्ड परीक्षा में पूछा जा सकता है। इसका आप जितना अभ्यास किए रहेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।
इसीलिए आपके syllabus में दिए गए Application Writing Class 10 के अभ्यास हेतु नीचे Application Writing Examples for Class 10 दिया गया है। जिन्हें पढ़कर आप अपना Application Writing के format और writing style को बड़े आसानी से समझ सकते हैं।

Application Writing Examples
आवेदन -लेखन के उदाहरण

स्टूडेंट्स, नीचे आपको अभ्यास करने के लिए 7 अलग-अलग Application Writing Examples दिए गए हैं। इनको पढ़कर आप इस Application के format और writing style को अच्छे से समझ सकते हैं।

(1) Application for Leave.

Q. Write an application to the Principal of your college informing him about your illness and requesting him to grant you leave of absence for three days. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को अपनी बीमारी की सूचना देते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें तीन दिन के लिए अवकाश प्रदान करने का अनुरोध किया गया हो।)
OR
Write an application to the Principal of your college, requesting him to grant you leave to attend the marriage ceremony of your sister. (अपनी बहन के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अवकाश प्रदान करने का अनुरोध करते हुए अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।)
OR
Write an application to the Principal of your college informing him about your sickness and requesting him to grant you leave of absence for four days. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को अपनी बीमारी की सूचना देते हुए एक प्रार्थना-पत्र लिखिए और उनसे चार दिन की छुट्टी देने का अनुरोध कीजिए।)
OR
Write an application to the Principal of your college requesting him to grant you leave of absence for three days due to your illness. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें आपकी बीमारी के कारण आपको तीन दिनों के लिए अवकाश प्रदान करने का अनुरोध किया गया हो।)

To
The Principal,
Arya Puttri Inter College,
Bareilly.
Madam,
        Most respectfully, I beg to say that I have been suffering from fever since last night. So I am unable to attend the college.
        I, therefore, request you to grant me leave of absence from 12th Oct, 20…. to 14th Oct, 20…..
        I shall be highly obliged to your act of kindness.
Dated
12th Oct, 20…
Yours obediently,
Km. Reeta Rani
Class X-A

Q. Write an application to the Principal of your college, requesting him to grant you leave for six days as you have to look after your mother who is ill and your father has gone out of station. (अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए, जिसमें आपको छह दिनों के लिए छुट्टी देने का अनुरोध किया गया है क्योंकि आपको अपनी माँ की देखभाल करनी है जो बीमार है और आपके पिता शहर से बाहर चले गए हैं।)
OR
Write an application to the Principal of your college requesting him to grant you leave for five days as you have to look after your mother, who is suffering from fever. (अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य को पांच दिन की छुट्टी देने का अनुरोध करते हुए एक आवेदन पत्र लिखें क्योंकि आपको अपनी माँ की देखभाल करनी है, जो बुखार से पीड़ित है।)
OR
Write an application to the Principal of your college requesting him to grant you four days leave as you have to attend your father getting treatment in hospital. (अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें आपको अपने पिता के अस्पताल में इलाज कराने के लिए चार दिन की छुट्टी देने का अनुरोध किया गया हो।)

To
The Principal,
Bareilly Inter College,
Bareilly.
Sir,
        Most respectfully, I beg to say that my mother has been suffering from fever for two days. My Father has gone out of the station. There is nobody in the house to look after her.
        I, therefore, request you to grant me six days leave of absence from 16th Sep, 20… to 21st Sep, 20…
        I shall be highly obliged to your act of kindness.
Dated
16th Sep, 20…
Yours obediently,
Ram Avatar Khanna
Class X-B

(2) Application for Transfer Certificate.

Q. Write an application to the Principal of your college requesting him to issue your transfer-certificate as your father has been transferred to another state and you have to go along. (आपके पिता का स्थानान्तरण दूसरे राज्य में हो गया है और आपको साथ जाना है, इसलिए अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को अपना स्थानान्तरण-प्रमाण-पत्र जारी करने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।)
OR
Write an application to your Principal requesting him to issue you a character certificate. (अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें आपको चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया हो।)

To
The Principal,
S. V. Inter College,
Bareilly.
Sir,
       Most respectfully, I beg to say that my father who has been working here as a junior engineer since June, 20, has been transferred to Badaun District.
       I, therefore, request you to issue my transfer certificate at an early date, so that I may join another college in Badaun.
       I shall be highly obliged to your act of kindness.
Dated
8th July, 20…
Yours obediently,
Vijay
Class X-A

(3) Application for full concession in fee.

Q. Write an application to the Principal, requesting him to grant you full concession in fee. (प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें आपसे शुल्क में पूर्ण छूट देने का अनुरोध किया गया हो।)
OR
Write an application to the Principal of your college, requesting him for concession in fee. (अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को शुल्क में छूट की प्रार्थना करते हुए एक आवेदन पत्र लिखिए।)
OR
Write an application to your Principal for a fee concession to enable you for further studies. (आगे की पढ़ाई के लिए शुल्क में छूट के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखें।)

To
The Principal,
D. A. V. Inter College,
Aligarh.
Sir,
       Most respectfully, I beg to say that I am a student of class X-D. My father is a poor shopkeeper. So he is unable to pay the fee. Last year, I enjoyed free-ship. I got good marks in class IX-D.
       I, therefore, request you to grant me full fee concession.
       I shall feel highly obliged to you.
Dated
12th Aug, 20…
Yours obediently,
Harish Chandra
Class X-D

(4) Application for making a regular arrangement for evening games in the college.

Q. Write an application to the Principal of your college requesting him to make a regular arrangement for evening games in the college. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें उनसे महाविद्यालय में सायंकालीन खेलों की नियमित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया हो।)
OR
Write an application to your games teacher for arranging regular evening games in the college. (महाविद्यालय में नियमित सायंकालीन खेलों की व्यवस्था के लिए अपने खेल शिक्षक को एक आवेदन पत्र लिखिए।)
OR
Write an application to the principal of your college to provid the facility games. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सुविधायुक्त खेल उपलब्ध कराने के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।)

To
The Principal,
Islamia Inter College,
Bareilly
Date – 7th July, 20…
Subject: Requesting for the arrangement of evening games.
Sir,
       Most respectfully, I beg to say that most of the students of X-B are eager to play football and hockey. There is no arrangement in the college.
       I, therefore, request your good self to make arrangements for regular evening games for practice.
       I shall be highly obliged.
Yours obediently,
Mukesh Rana
Class X-D

(5) Application for changing your subjects.

Q. Write an application to your Principal, requesting him to allow you change in the subject offered by you. (अपने प्राचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें उनसे आपके द्वारा प्रस्तावित विषय में परिवर्तन करने की अनुमति माँगते हुए लिखिए।)
OR
Write an application to the Principal of your school requesting him to change your subjects. (अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें विषय बदलने का अनुरोध किया गया हो।)

To
The Principal,
Subhash Inter College,
Sasni (Aligarh)
Sir,
       Respectfully, I beg to say that I am a regular student of class IX of your college. I offered Geography as one of my subjects, but I find it very difficult. I think I shall not be able to secure good marks in this subject.
       So, I want to offer Economics in place of Geography and request you to permit this change.
       Thanking you,
Yours obediently,
XYZ
Class IX ‘A’
August 20, 20…

(6) Application for the regular opening library.

Q. Write an application to the Principal of your college for the regular opening library and purchase of some new books. (अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पुस्तकालय नियमित रूप से खोलने तथा कुछ नई पुस्तकें क्रय करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।)

To
The Principal,
G.I.C. Inter College,
Prayagtaj
Sir,
       I beg to say that there is no proper arrangement for the regular issue of books from the school library because the librarian becomes absent often.
       I, therefore, request you to make a proper arrangement for the regular issue of books from the library. So that the students may not suffer.
       We thank you.
October 10, 20…
Yours obediently,
Vinod Kumar
Monitor
Class IX ‘B’
Prayagraj

FAQs

Application Writing क्या है?

Application Writing का हिन्दी अर्थ ‘आवेदन लेखन’ होता है; इसका तात्पर्य किसी विशेष विषय पर लिखे गए अनुरोध से है, जो किसी विशिष्ट व्यक्ति या संगठन से कुछ अनुरोध करने के लिए लिखा जाता है।

What is Application Writing?

Application Writing refers to a request written on a particular subject, which is written to make some request to a specific person or organization.

आज आपने क्या सीखा।

तो स्टूडेंट ये था Class 10 english grammar chapter 2 या फिर यूँ कहें की Application Writing for Class 10 की पूरी जानकारी। जिसके अंतर्गत हमने Application Writing kya hai, Application कितने प्रकार के होते हैं और इसके कितने भाग होते हैं इत्यादि जानने के साथ-साथ Application Writing Examples for Class 10 को भी समझा।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen(खुलकर सीखें) का ये पोस्ट Application Writing for Class 10 कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Application Writing for Class 10 आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो इस पोस्ट को उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

Leave a Comment

Share via: