Up Board Class 10 English Grammar Syllabus 2024-25

खुलकर सीखें के इस ब्लॉगपोस्ट Up Board Class 10 English Grammar Syllabus 2024-25 के अंतर्गत हम Up Board Class 10 Grammar Syllabus के सभी चैप्टर्स के नाम और मार्किंग स्कीम को समझेंगे। इसी के साथ हम ये भी समझेंगे की आखिर Up Board Class 10 English Grammar का Syllabus कितने भागों में बँटा हुआ है और उनसे कितने मार्क्स के Questions आपके बोर्ड एक्जाम के पेपर में पूछे जाएँगे।

Syllabus और मार्किंग स्कीम समझाने से पहले मैं आपको याद दिला दूँ की बोर्ड परीक्षा में Class 10th English का पेपर पूरे 70 नंबर का होता है। जिसमें से 35 नंबर English Reader से पूछा जाता है और बचा हुआ 35 नंबर General English से पूछा जाता है। हमने एक दूसरे पोस्ट में Class 10th English Reader Syllabus को समझ लिया था। और इस पोस्ट में हम Class 10th General English Syllabus को समझने जा रहे हैं।

Up Board Class 10 English Grammar Syllabus

Up Board Class 10 English Grammar Syllabus

Up Board Class 10 English Grammar का Syllabus निम्नलिखित तीन सेक्शन में बँटा हुआ है-

  1. Section – ‘A’: Reading
  2. Section – ‘B’: Writing
  3. Section – ‘C’: Grammar

Section – ‘A’ यानि Reading से 10 नंबर के Questions और Section – ‘B’ यानि Writing से भी 10 नंबर के Questions और Section – ‘C’ यानि Grammar से 15 नंबर के Questions आपके बोर्ड इग्ज़ैम में पूछे जाएँगे। आगे इन अंकों के बारे में हम और विस्तार से चर्चा करेंगे। फ़िलहाल सिलबस को समझते हैं।

Up Board Class 10 English Grammar Marking Scheme

General English
Class – X

Section – ‘A’: Reading

Class 10 General English के अंतर्गत आने वाला सबसे पहला सेक्शन है- Reading। इस सेक्शन में केवल एक ही चैप्टर है जिसका नाम निम्न है-

Up Board Class 10 English Grammar Section-A Marking Scheme

आपके पेपर में एक Long Passage दिया रहेगा जिसमें से 3-3 नंबर के दो Short Answer Type Questions और 2-2 नंबर के दो Very Short Answer Type Questions पूछे जाएँगे। इस तरह से Unseen Passage से कुल 10 नंबर के प्रश्न Reading सेक्शन से आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे।

Section – ‘B’: Writing

ये Class 10 General English के अंतर्गत आने वाला दूसरा सेक्शन है। इस सेक्शन में कुल 3 चैप्टर्स पढ़ने हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

Up Board Class 10 English Grammar Section-B Marking Scheme

आपके पेपर में इस सेक्शन से दो प्रश्न पूछे जाएँगे। पहला प्रश्न होगा Letter अथवा Application लिखने के लिए होगा जिसके लिए आपको 4 नंबर दिया जाएगा। और दूसरा प्रश्न होगा Essay अथवा Report लिखने के लिए और इसके लिए आपको 6 नंबर दिया जाएगा। इस तरह Letter/Application और Essay/Report को मिलाकर कुल 10 नंबर के प्रश्न Writing सेक्शन से आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएँगे।

Section – ‘C’: Grammar

ये Class 10 General English के अंतर्गत आने वाला तीसरा सेक्शन है। इस सेक्शन में कुल 8 चैप्टर्स पढ़ने हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

  • Part of Speech
  • Tense : Form & Use
  • Narrations
  • The Article
  • Voice
  • Reordering of Sentences
  • Punctuation
  • Translation (From Hindi to English)
Up Board Class 10 English Grammar Section-C Marking Scheme

इस सेक्शन से आपके बोर्ड परीक्षा में दो टाइप के प्रश्न पूछे जाएँगे। पहला टाइप MCQs बेस्ड होगा; जिससे 10 प्रश्न 1-1 नंबर के पूछे जाएँगे। ये दसो MCQs बेस्ड प्रश्न Translation के अलावा इस सेक्शन के सभी चैप्टर से होगें। MCQs के लिए आपको 10 नंबर दिया जाएगा। और दूसरा प्रश्न Hindi to English Translation करने के लिए होगा और इसके लिए आपको 5 नंबर दिया जाएगा। इस तरह MCQs और Translation को मिलाकर कुल 15 नंबर के प्रश्न Grammar के सेक्शन से आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएँगे।

इस तरह Class 10 General English के तीनों सेक्शन्स से मिलाकर आपके बोर्ड एक्जाम में कुल 35 नंबर के प्रश्न पूछे जाएँगे। बाकी का 35 नंबर जैसा की शुरू में ही मैंने आपको बताया English Reader से पूछा जाएगा। और Class 10 English Reader का Syllabus पहले ही मैंने आपको बता दिया था।

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

1 thought on “Up Board Class 10 English Grammar Syllabus 2024-25”

Leave a Comment

Share via: