कॉपी ऐसे लिखना टॉप करोगे! Board Exam me Copy Kaise Likhe

खुलकर सीखें के इस ब्लॉगपोस्ट में हम जानेंगे कि Board Exam me Copy Kaise Likhe आख़िर बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका क्या है? जिससे हम Board Exam me Top कर पायें।

ये सवाल किसी न किसी समय लगभग हर विद्यार्थी के मन में आता ही है। क्योंकि विद्यार्थियों के मन में बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी दुविधा रहता है। वे सोचते हैं कि कॉपी कैसे लिखते हैं, टॉपर कैसे लिखते हैं अपने कॉपी को? Answer Kaise Likhe बोर्ड इग्ज़ैम में?

ये सवाल आपके भी दिमाग़ में कभी न कभी ज़रूर आया होगा। और निश्चित रूप से आना भी चाहिए क्योंकि अगर आप बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का सही तरीका नहीं जानेंगे तो आप कितना भी पढ़ लिए हों बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

ऐसे में Board Exam me Copy Kaise Likhe जिससे आप Top कर पायें; ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। तो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने आपके साथ नीचे कुछ ऐसे Key Points साझा किये हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।

अगर आपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी बिल्कुल नही की है तो आपको घबराना नहीं है। क्योंकि इसी आर्टिकल में हम ये भी जानेंगे कि अगर आपको बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें?

Contents Hide
1. Board Exam me Copy Kaise Likhe?

Board Exam me Copy Kaise Likhe?

देखो यार! एक छात्र किसी दूसरे छात्र से कितना भी ज्यादा बुद्धिमान और तेज क्यों ना हो। अगर उसको बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका नहीं पता है तो वह दूसरे छात्र के तुलना में औसत अंक ही हासिल कर पाएगा; भले ही वह दूसरे छात्र से ज्यादा होशियार था।

अर्थात बोर्ड परीक्षा की कॉपी साफ़ और सही से लिखने पर अधिक मार्क्स मिलते हैं तो अब सवाल ये है कि आखिर हम Board Exam me Kaise Likhe जिससे हम किसी भी बोर्ड एग्जाम में अच्छे Marks प्राप्त कर सकें।

तो इसके लिए मैं आपको 18 Key Points बताने जा रहा हूँ जो अत्यंत प्रभावशाली हैं जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी स्टेट के बोर्ड परीक्षा में अपने कॉपी को सही तरीके से लिख सकते हैं और अधिक Marks प्राप्त करते हुए Top कर सकते हैं।

  1. लिखने के लिए दो से अधिक पेन साथ में रखें।
  2. नए पेन का प्रयोग करने से बचें।
  3. क्वेश्चन पेपर को ढंग से पढ़े।
  4. पेपर देखकर घबराएं नहीं।
  5. कॉपी का प्रथम पेज सावधानी से भरें।
  6. कॉपी पर साफ़-सुथरा लिखें।
  7. व्याकरण पर विशेष ध्यान दें।
  8. कॉपी पर केवल प्रश्न संख्या ही लिखें।
  9. जितना जरूरत हो उतना ही लिखें।
  10. जो प्रश्न आ रहा हो, उसे पहले हल करें।
  11. उत्तर इधर-उधर न लिखें।
  12. सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करें।
  13. उत्तरों के बीच लाइन गैप अवश्य रखें।
  14. महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करें।
  15. कॉपी में लेफ्ट साइड मार्जिन अवश्य दें।
  16. अतिरिक्त कॉपियों पर रोल नंबर ज़रूर लिखें।
  17. आवश्यक चित्रों को ज़रूर बनाएं।
  18. कॉपी शान्ति से लिखें।

ऊपर दिए गए ये 18 Key Points दसवीं और बारहवीं दोनों Class के Board Exam के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। तो चलिए उपरोक्त Points के बारे में एक-एक करके विस्तार से समझते हैं।

लिखने के लिए दो से अधिक पेन साथ में रखें।

स्टूडेंट्स, परीक्षा में लिखने के लिए हमेशा दो से अधिक पेन साथ में रखना चाहिए। आप चाहें तो दो काला और दो नीला पेन रख सकते हैं। आपको प्रश्न संख्या और हेडिंग वग़ैरह काले पेन से लिखना चाहिए तथा उत्तर नीले पेन से लिखना चाहिए।

नए पेन का प्रयोग करने से बचें।

आपको बोर्ड परीक्षा में या किसी भी अन्य परीक्षा में नए पेन से बिलकुल भी नहीं लिखना चाहिए। तुरंत ख़रीदे हुए पेन शुरू में कुछ समय तक स्मूथ नहीं चलते हैं; ऐस में कुछ विद्यार्थी नए पेन से सीधे बोर्ड एग्जाम में लिखकर अपनी Hand-Writing ख़राब कर लेते हैं।

विद्यार्थियों को चाहिए कि पहले पेन खरीदकर घर पर ही किसी स्वच्छ कागज़ पर कुछ पेज लिख लें ताकि कलम स्मूथ चलने लगे और उसका प्रयोग वह बोर्ड एग्जाम में करें। इससे लिखावट अच्छी होगी।

क्वेश्चन पेपर को ढंग से पढ़े।

कुछ विद्यार्थी पेपर मिलते ही हल करना प्रारम्भ कर देते हैं। और बाद में उन्हें पता चलता है कि इस प्रश्न को Solve ही नहीं करना था और अगर करना भी था तो Answer (उत्तर) केवल 60 शब्दों में लिखना था।

स्टूडेंट आपको बिलकुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए। Question Paper मिलते ही आपको प्रश्न-पत्र को ढंग से पढ़ना चाहिए। पेपर के शुरुआत में यानी पहले पेज पर ही कुछ Important Instructions लिखे होते हैं; उनको अच्छे से समझने के बाद और पूरे पेपर का एक बार विश्लेषण करने के बाद ही आपको हल करना शुरू करना चाहिए।

Note: ध्यान रखें, पेपर पढ़ने में 15 मिनट से अधिक समय कदापि न लगायें।

पेपर देखकर घबराएं नहीं।

पेपर पढ़ने के बाद या पेपर देखने के बाद कुछ विद्यार्थी घबरा जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पेपर मिलने से पहले ही जैसे ही एग्जाम हॉल में पहुँचते हैं , उनकी मानसिक स्थिति ख़राब हो जाती है। आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है; क्योंकि परेशान होने से आप अपना ध्यान केंद्रित करने की क्षमता खो देंगे और जो आपको याद रहेगा, वह भी भूल जाएगा।

Board Exam me Paper Kaise Likhe के सभी पॉइंट्स को जानने के बाद अभी मैं इसी पोस्ट में आपको ये भी बताऊँगा कि अगर आपको बोर्ड परीक्षा में कुछ नहीं आ रहा है तो आप क्या कर सकते हैं; ताकि आप कम से कम उत्तीर्ण हो सकें।

कॉपी का प्रथम पेज सावधानी से भरें।

Board Exam me Copy Kaise Likhe के 18 Key Points का ये 5वाँ महत्वपूर्ण बिन्दु है। आपको कॉपी का प्रथम पेज बहुत ही सावधानी से भरना है क्योंकि अगर आप एक बार इसको गलत भर देंगे तो आपको दूसरा कॉपी नहीं मिलेगा। आपको उसी को काटकर सही करके लिखना होगा। इससे कॉपी चेक करने वाले शिक्षक या शिक्षिका का First Impression ही ख़राब हो जाएगा। तो आपको कॉपी का प्रथम पेज बहुत ही ध्यान से भरना चाहिए।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी के पहले पेज पर आपको अपना रोल नंबर (अंकों में तथा शब्दों में), विषय एवं प्रश्न-पत्र तथा संकेतांक, परीक्षा का दिन, परीक्षा तिथि एवं पाली, केंद्र का नाम और परीक्षा-कक्ष संख्या इत्यादि भरना होता है।

अगर आपको इसको भरने में कुछ दिक्कत होता है या कोई चीज समझ में नहीं आती है तो कक्ष-निरीक्षक से पूछने में संकोच न करें। वे आपको जरूर बताएँगे। कुल मिला-जुला कर आपको इसमें किसी भी स्थिति में गलत नहीं भरना है।

Board Exam ki Copy Kaise Bhare
First Page of Board Exam Copy

कॉपी पर साफ़-सुथरा लिखें।

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें, इसका छठाँ पॉइंट्स है- कॉपी पर साफ़-सुथरा लिखना अर्थात Handwriting का अच्छा होना। स्टूडेंट्स, आपका लिखावट जितना सुन्दर होगा कॉपी चेक करने वाले शिक्षक या शिक्षिका पर उतना ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

लिखावट सुंदर होने से कॉपी चेक करने वाले Teacher पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और 5 से 10 Marks अनायास ही अधिक मिल जाते हैं।

व्याकरण पर विशेष ध्यान दें।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में कई बार देखा जाता है कि परीक्षार्थी के द्वारा प्रश्न का उत्तर बिलकुल सही दिया जाता है। लेकिन फिर भी उनको कॉपी जाँचकर्ता के द्वारा 2-4 Marks कम दे दिए जाते हैं। इसका मुख्य कारण व्याकरण का सही न होना भी हो सकता है। किसी भी अक्षर, शब्द अथवा वाक्य को लिखते समय उसका व्याकरण सदैव सही रखें।

कॉमा(,), फुल-स्टॉप(.), प्रश्नवाचक चिन्ह(?), कॉलन(:), सेमी-कॉलन(;), क्वोटाशन मार्क्स(” “), डैश(-) इत्यादि विशेष चिन्हों का प्रयोग सोच-समझकर करें। इनके उचित प्रयोग से आप की उत्तर-पुस्तिका प्रभावशाली लगेगी और आपको Full Marks मिलेंगे।

कॉपी पर केवल प्रश्न संख्या ही लिखें।

जैसे ही बोर्ड एग्जाम आरम्भ होता है वैसे ही परीक्षार्थी सबसे पहले उत्तर की देने की बजाय प्रश्न लिखने में व्यस्त हो जाते हैं। वे उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को भी जरूर लिखते हैं। लेकिन मैं आपको दूँ कि प्रश्नों को लिखने का कोई लाभ नही होता बस समय की बर्बादी होती है। क्योंकि जब परीक्षक कॉपी जाँच करते हैं तो वह अपने साथ पेपर लेकर बैठते है। प्रश्नों को वह पेपर से देख लेते हैं। तो आपको प्रश्न लिखने का कोई फायदा नहीं है।

अगर आपके विषय के प्रश्न-पत्र में कुल 15 प्रश्न हैं तो सीधा प्रश्न-संख्या डाल कर उत्तर देने का प्रयास करें। आपको 15 प्रश्नों को 30 लाइनों में लिखकर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहिए।

सबसे पहले आप अपनी उत्तर-पुस्तिका में प्रश्न-संख्या लिखें। उसके बाद वह लाइन छोड़कर दूसरे लाइन से उत्तर लिखना प्रारम्भ कीजिये। जैसे मान लीजिये अगर आपको प्रश्न-1 का उत्तर लिखना है तो पहले लाइन में प्रश्न-1 लिखकर उस पूरे लाइन को छोड़ दीजिये तथा दूसरे लाइन में उत्तर लिखकर उस प्रश्न का उत्तर लिखना प्रारम्भ कीजिये। ऐसा करने से आपके समय का बचत होगा और आप ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास कर पाएंगे।

जितना जरूरत हो उतना ही लिखें।

यह Board Exam me Kaise Likhe का 9वाँ अत्यन्त महत्वपूर्ण बिंदु है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि परीक्षार्थियों को जिन प्रश्नो का उत्तर पता रहता है, वह उसको खूब अच्छे तरीके से अधिक लिखते हैं। देखो यार, अच्छे से लिखना बहुत आवश्यक है लेकिन ज्यादा लिखना उतना आवश्यक नहीं है।

एक बुद्धिमान विद्यार्थी को चाहिए कि वह उसी प्रश्न का उत्तर अधिक शब्दों में लिखे जिसमें अधिक लिखने के लिए कहा गया हो। जैसे; दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और निबन्ध इत्यादि में।

कुल मिला-जुला कर जितना जरूरी हो उतना ही लिखें। ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर मत लिखें। बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से कोई लाभ नहीं होता। अगर प्रश्न केवल तीन अंक का है तो आपके ज्यादा लिखने से Examiner आपको पाँच या सात अंक कभी नहीं देगा। इसीलिए जितना जरूरत हो उतना ही लिखें।

जो प्रश्न आ रहा हो, उसे पहले हल करें।

अगर आपको सारे प्रश्नों का उत्तर पता है तब तो बहुत अच्छी बात है। आप सभी प्रश्नों को क्रम से कर सकते हैं। क्रमवार उत्तर लिखने से Examiner को कॉपी जाँच करने में भी आसानी होती है।

लेकिन आपको अगर कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उस पर समय नष्ट करने की जरूरत नहीं है। आप आगे बढ़कर उस प्रश्न को हल करें जिसका उत्तर आपको पता हो। बाद में सभी प्रश्नो को करने के बाद आप उन प्रश्नों को सोचकर लिखने का प्रयास कर सकते हैं, जिन्हें आपने छोड़ दिया था।

ध्यान रखें कि, प्रश्नों का संख्या बिलकुल सही लिखें। मतलब अगर आप प्रश्न-1 को Solve करने के बाद प्रश्न-4 को Solve करने जा रहे हैं तो उत्तर लिखने से पहले प्रश्न-4 अवश्य लिखें; ताकि Examiner समझ सके कि ये प्रश्न-4 का उत्तर है।

उत्तर इधर-उधर न लिखें।

Board Exam me Kaise Likhe ये इसका 11वाँ पॉइंट्स हैं। इस पॉइंट्स का मतलब ठीक से समझें। इसका अर्थ यह है कि जब भी आप किसी सेक्शन या वर्ग को लिखें जैसे; लघु उत्तरीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न या विस्तृत उत्तरीय प्रश्न तो उसके सभी प्रश्नों को उसी वर्ग में हल करने का प्रयास करें। जिससे आपको एक ही वर्ग को बार-बार न लिखना पड़े। ऐसा करने से आपकी कॉपी अच्छी लगेगी।

सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करें।

एक विद्यार्थी को चाहिए कि वह बोर्ड परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने का प्रयास करे। अगर वह बोर्ड परीक्षा में किसी प्रश्न को छोड़कर आ जाता है तो इससे उसको कुछ लाभ नहीं होगा। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बोर्ड एग्जाम में कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होता है।

यदि आपको किसी Question के बारे में ज्यादा नहीं पता है तो फिर भी आपको जितना मालूम है उतना ही Answer लिख दें। आपको कुछ नंबर अवश्य मिल जाएंगे।

उत्तरों के बीच लाइन गैप अवश्य रखें।

उत्तरों के बीच लाइन गैप अवश्य रखें! ये Board Exam me Paper Kaise Likhe का 13वाँ महत्वपूर्ण पॉइंट है। स्टूडेंट, जब भी आप किसी प्रश्न का उत्तर पूरा करें तो उसके बाद दूसरे प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले एक या दो लाइन का गैप जरूर रखें।
उत्तरों के बीच लाइन गैप रखने के दो लाभ हैं –

  • एक तो आप की कॉपी देखने में अच्छी लगती है जिससे शिक्षक या शिक्षिका को कॉपी देखने मात्र से ही समझ में आ जाता है कि अगला प्रश्न कहाँ से आरम्भ हुआ है।
  • दूसरा लाभ ये है कि अगर आप को बाद में अपने उत्तर में कुछ जोड़ना हो तो बड़े आसानी से जोड़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करें।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में कई बार उत्तरों में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दु होते हैं जिन पर Examiner का ध्यान जाना जरूरी होता है। इसके लिए आप महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन कर सकते हैं। जैसे; विद्वानों के नाम या किसी विश्व व्यापि लेखक के द्वारा कहे गए कथन को अंडरलाइन जरूर करें।

ऐसा करने से परीक्षक को पेपर जाँच करने में आसानी हो जाती है क्योंकि उनको प्रत्येक शब्द स्पष्ट और साफ दिखाई देता है और वह अपने टाइम की बचत देख कर खुश होते हैं। जिससे आपको अधिक अंक मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Note: ज्यादा शब्दों को अन्डरलाइन मत करें इससे कॉपी बेकार दिखने लगेगी।

कॉपी में लेफ्ट साइड मार्जिन अवश्य दें।

स्टूडेंट्स, उत्तर लिखने से पहले आप कॉपी के बाएँ किनारे पर स्केल की मदद से मार्जिन अवश्य दे दें। ये मार्जिन एक साधारण स्केल से लगभग दूना चौड़ा होना चाहिए ताकि आप प्रश्न-संख्या और उत्तर-क्रमांक आसानी से लिख सकें। मार्जिन देने से कॉपी सुन्दर दिखती है और परीक्षक अच्छे नंबर देता है।

अतिरिक्त कॉपियों पर रोल नंबर ज़रूर लिखें।

बोर्ड परीक्षा में आप जब भी अतिरिक्त कॉपी यानी एक के बाद जब भी आप B या C कॉपी लें तो उसके प्रथम पेज पर सबसे ऊपर अपना रोल नंबर जरूर दर्ज करें, क्योंकि अगर आपकी दूसरी कॉपी किसी कारणवश अलग हो जाती है तो आपको अंको का भारी नुकसान हो सकता है।

जब आप पूरा प्रश्न कर लें तो कॉपी के अंत में जहाँ आपका उत्तर समाप्त हुआ हो उसके बाद भी अपना अनुक्रमांक अवश्य लिखें।

आवश्यक चित्रों को ज़रूर बनाएं।

बोर्ड परीक्षा में कई बार ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिनका उत्तर Diagrams (चित्रों) के सहायता से बताना पड़ता है बल्कि उस प्रश्न के उत्तर में चित्र ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।

कुछ बच्चे चित्रों को अहमियत न देते हुए लिखने में अधिक व्यस्त रहते हैं या फिर चित्र की जगह को खाली छोड़कर अगले प्रश्न का उत्तर लिखने लग जाते हैं ये सोचकर कि चित्र हम अंत मे बना लेंगे; लेकिन अंत में कई बार समय की कमी होने के कारण वे उस छूटे हुए चित्र को नहीं बना पाते और पेपर में उसका जगह खाली ही रह जाता है; जिससे परीक्षक को वह उत्तर समझ में नहीं आता और परीक्षक उस उत्तर को गलत उत्तर समझ कर काट देते हैं।

इसीलिए अगर उत्तर में चित्र बनाना ज़रूरी हो तो अवश्य बनायें। कुछ विषयों जैसे; गणित, विज्ञान, इतिहास और भूगोल इत्यादि में Diagrams (चित्रों) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अर्थात चित्रों के बग़ैर उत्तर पूरा ही नहीं होता। इसीलिए जरूरत पड़ने पर चित्रों को जरूर बनाएं।

Diagram (चित्र) बनाते समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्न हैं –

  • चित्र स्पष्ट और साफ-सुथरा होना चाहिए जिससे परीक्षक समझ सके और अच्छे अंक दे।
  • चित्र हमेशा पेन्सिल से बनाएँ ताकि गलत होने पर मिटाकर फिर से सही किया जा सकें। बाद में आप इसको किसी हल्के पेन से ओवरराइट कर सकते हैं।
  • चित्र बनाने के बाद चित्र के नीचे उसका नाम जरूर लिखें।
  • चित्र बहुत ज्यादा छोटा या बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।

कॉपी शान्ति से लिखें।

कॉपी शान्ति से लिखें। ये Board Exam me Kaise Likhe का 18वाँ और अंतिम महत्वपूर्ण बिन्दु है। बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखने के लिए दिमाग को शांत रखना बहुत जरूरी है। कई बार छात्र प्रश्न-पत्र को देखते ही बहुत घबरा जाते हैं जिससे उनको जो प्रश्न आ रहा था वह भी भूल जाता है। इसलिए एग्जाम-हॉल में शान्ति बनाये रखना ही उचित होगा। अपने दिमाग में नकारात्मक विचार बिलकुल भी न रखें।

बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें?

अगर आपको बोर्ड परीक्षा में पेपर बिलकुल भी नहीं आ रहा है तो निराश मत होवें। अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें। असफल होने का भय दिमाग से निकाल दें और नीचे दिए गए कुछ महत्वपुर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पेपर Solve करना शुरू करें-

  • सबसे पहले पेपर को पूरे ध्यान से पढ़ें।
  • जिस प्रश्न का उत्तर ज्यादा पता हो उसको पहले लिखें।
  • कॉपी के पहले चार-पाँच पेज पर सही उत्तर लिखें और ज्यादा काट-पीट न करें।
  • सभी प्रश्न के उत्तर में कुछ न कुछ जरूर लिखें।
  • अपने उत्तर में एक ही शब्द को बार-बार दोहराने से बचें।
  • अच्छे Hand Writing में लिखने का प्रयास करें।
  • पेपर लेकर बैठे न रहें, समय का पूरा सदुपयोग करें।
  • आत्मविश्वास बनाएँ रखें।
Board Exam me Copy Kaise Likhe

FAQs

शब्दों में रोल नंबर कैसे लिखें?

मान लीजिये आपका रोल नंबर 2636277 है तो इस अनुक्रमांक को शब्दों में आप दो तरीके से लिख सकते हैं –
एक तो आप इसको लिख सकते हैं, “छब्बीस लाख छत्तीस हजार दो सौ सतहत्तर”
दूसरे तरीके से आप इसको लिख सकते हैं, “दो छः तीन छः दो सात सात” अथवा “टू सिक्स थ्री सिक्स टू सेवन सेवन”

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में कुल कितने पेज होते हैं?

Board के इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी में 28 पेज और हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी में 24 पेज होते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

तो स्टूडेंट ये था Board Exam me Likhne ka Sahi Tarika या फिर यूँ कहें कि Board Exam me Copy Kaise Likhe का Full Details. Board Exam me Kaise Likhe के अंतर्गत हमने 18 Important Points के बारे में विस्तार से समझा और इसी के साथ एक अन्य सवाल ‘बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें?’ के जवाब को भी जाना।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen का ये पोस्ट Board Exam me Paper Kaise Likhe कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Board Exam me Copy Kaise Likhe आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Send to Friends: Share:

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

5 thoughts on “कॉपी ऐसे लिखना टॉप करोगे! Board Exam me Copy Kaise Likhe”

  1. Very helpful sir , sir pls writing section (letter) class 10 up board par format pe batayen bahut confusion hai ki left side likhen ya right side se …

    Reply
  2. Nice its very good things and amazing important topic. when i reading all topic so i realize i am feeling so good. Thank you very much

    Reply

Leave a Comment