Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10

हेलो डिअर स्टूडेंट Khulkar Seekhen (खुलकर सीखें) के इस ब्लॉगपोस्ट Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10 में हम Character Sketch of Lencho और Character Sketch of Postmaster के प्रश्नों के उत्तर को जानेंगे।

कभी Sketch The Character of Lencho तो कभी Sketch the Character of Postmaster में से कोई न कोई प्रश्न Class 10th English के Board Exam में लगभग प्रत्येक वर्ष किसी न किसी सेट में पूछ लिया जाता है।

ऐसे में इन महत्वपुर्ण Questions के Answers जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि ये प्रश्न जब भी Board Exam में पुछा जाता है तो अधिकांशतः 5 अंक का ही पुछा जाता है।

Character Sketch of Lencho and postmaster Class 10

स्टूडेंट्स ये दोनों Questions, A Letter to God चैप्टर के हैं। हमने पिछले अलग-अलग पोस्ट में A Letter to God Hindi Explanation और A Letter to God Question Answer को सीखा है; अधिक जानकारी के लिए आप चाहें तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं।

नीचे A Letter to God से लिया गया Write the Character Sketch of Lencho और Write the Character Sketch of Postmaster के Answers को बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है।

Character Sketch of Lencho Class 10

Lencho is an important character in the story ‘A Letter to God’. Lencho was a very poor farmer. One year his crop is completely ruined by hailstorm. Nobody helped him. He was helpless and sad. But Lencho had great faith in God. He believed that God would definitely help him in his grief and would not let him and his family die of hunger. Lencho was a very simple and dependable person. He was a farmer but he knew how to write. In order to re-grow his crop and survive till the harvest comes, he wrote a letter to God and requested him to send 100 pesos. He didn’t know it was impossible. But when he came back to the post office to collect the money, he found an envelope containing the money. He firmly believed that it was from God.

Character Sketch of Lencho in Hindi

लेंचो ‘ए लेटर टू गॉड’ कहानी का अहम किरदार है। लेंचो बहुत ही गरीब किसान था। एक साल ओलावृष्टि से उसकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है। किसी ने उसकी मदद नहीं की। वह असहाय और दुःखी था। लेकिन लेंचो को ईश्वर में अपार आस्था थी। उसका मानना था कि भगवान दुःख में उसकी मदद जरूर करेंगे और उसे तथा उसके परिवार को भूख से नहीं मरने देंगे। लेंचो बहुत ही सरल और भरोसेमंद व्यक्ति था। वह किसान था लेकिन वह लिखना जानता था। अपने फसल को पुनः उगाने के लिए तथा जब तक फसल नहीं आ जाते तब तक जीवित रहने के लिए, उसने भगवान को एक पत्र लिखा और उनसे 100 पेसो भेजने का अनुरोध किया। वह नहीं जानता था कि यह असंभव था। लेकिन जब वह डाकघर में पैसे लेने के लिए वापस आया, तो उसे एक लिफाफा मिला, जिसमें पैसे थे। उसका दृढ़ विश्वास था कि यह ईश्वर की ओर से है।

Character Sketch of Postmaster Class 10

The best part of the postmaster’s character comes to us when he opens the envelope. He decided to send some money to the letter writer so that the writer’s faith in God would remain intact. He asked for money from his employees, he himself gave a part of his salary, and many of his friends also joined him in this act of charity. He put the money in an envelope and with it a letter addressed to Lencho with only one word as a signature – God. This noble act of the postmaster shows that he was a good person who always liked to do good deeds and get satisfaction from them. Thus we can also say that he was a friendly and big hearted person.

Character Sketch of Postmaster in Hindi

पोस्टमास्टर के चरित्र का सबसे अच्छा हिस्सा हमारे सामने तब आता है जब वह लिफाफा खोलता है। उसने पत्र लेखक को कुछ पैसे भेजने का फैसला किया ताकि लेखक की ईश्वर में आस्था बनी रहे। उसने अपने कर्मचारियों से पैसे मांगे, वह खुद अपने वेतन का एक हिस्सा दिया, और उसके कई दोस्त भी उसके साथ दान के इस कार्य में शामिल हो गए। उसने एक लिफाफे में पैसा रख दिया और उसके साथ लेंचो को सम्बोधित एक पत्र जिसमें हस्ताक्षर के रूप में केवल एक शब्द था – भगवान। पोस्टमॉस्टर के इस नेक कार्य से पता चलता है कि वह एक अच्छा इंसान था जो सदैव अच्छे काम करना पसंद करता था और उनसे संतुष्टि प्राप्त करता था। इस प्रकार हम यह भी कह सकते हैं कि वह एक मिलनसार और बड़े दिल का व्यक्ति था।

आज आपने क्या सीखा?

तो स्टूडेंट ये था Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10 यानी Lencho और Postmaster का Character Sketch. जिसके अंतर्गत हमने Character Sketch of Lencho और Character Sketch of Postmaster का Answer जाना।

इन दोनों प्रश्नो को हमने A Letter to God के Question Answer में पढ़ा था। अगर आप इस चैप्टर का पूरा Question Answer अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप इस लिंक A Letter to God Class 10 Question Answer पर क्लिक करके देख सकते हैं।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen का ये पोस्ट Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10 कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10 आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

2 thoughts on “Character Sketch of Lencho and Postmaster Class 10”

Leave a Comment

Share via: