Animals Class 10 Hindi Explanation| NCERT English First Flight Poetry Chapter 7

खुलकर सीखें के इस ब्लॉगपोस्ट Animals Class 10 Hindi Explanation में हम Class 10 NCERT English First Flight Poetry Chapter 7 यानी Animals Class 10 का Hindi Explanation करना सीखेंगे।

Animals Class 10 Explanation in Hindi के अंतर्गत हम सबसे पहले About The Poet और उसके बाद About The Poem उसके बाद Animals Class 10 का English and Hindi Summary पढ़ेंगे और अंत में इस चैप्टर Animals Class 10 का Line by Line करके Hindi Translation करना भी सीखेंगे।

Animals Class 10

Animals का हिंदी अर्थ होगा – पशु या जानवर। इस चैप्टर के राइटर Walt Whitman हैं जोकि एक अमेरिकन कवि, निबंधकार और पत्रकार थे। चलिए Animals Class 10 About The Poet के माध्यम से Walt Whitman के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Animals Class 10 About the Poet

Walt Whitman (May 31, 1819 to March 26, 1892) was an American poet, essayist, and journalist. He was a humanist who was part of the transition between transcendentalism and realism, incorporating both ideas into his works. Whitman is one of the most influential poets in the American canon, often referred to as the father of free verse. His writings were controversial in their time, especially his collection of poems, Leaves of Grass, which was described as obscene for its explicit sexuality. Whitman’s own life came under scrutiny for his alleged homosexuality.

Animals Class 10 About the Poet in Hindi

वॉल्ट व्हिटमैन (31 मई, 1819 26 मार्च, 1892) एक अमेरिकी कवि, निबंधकार और पत्रकार थे। वह एक ऐसे मानवतावादी थे जो पारलौकिकता और यथार्थवाद के बीच संक्रमण के एक हिस्सा थे, जिन्होंने दोनों विचारों को अपने कार्यों में शामिल किया था। व्हिटमैन अमेरिकी कैनन के सबसे प्रभावशाली कवियों में से एक हैं, जिनको प्रायः मुक्त छंद का जनक कहा जाता है। उनका लेखन-कार्य अपने समय में विवादास्पद था, विशेष रूप से उनका कविता संग्रह ‘लीव्स ऑफ ग्रास’, जिसको इसकी स्पष्ट कामुकता के लिए अश्लील बताया गया था। व्हिटमैन का अपना जीवन उनकी कथित समलैंगिकता के लिए जांच के दायरे में आया।

Animals Class 10 About the Poem

The poet wants to live with animals and experience a life where no one complains, and where everyone is free from sins and sorrows. The most important theme of the poem is not to praise animals, but to compare humans with them to focus on the flaws in their nature.

Animals Class 10 About the Poem in Hindi

कवि जानवरों के साथ रहना चाहता है और एक ऐसे जीवन का अनुभव करना चाहता है जहाँ कोई शिकायत न करे, और जहाँ हर कोई पापों और दुखों से मुक्त हो। कविता का सबसे महत्वपूर्ण विषय जानवरों की प्रशंसा करना नहीं है, बल्कि उनकी प्रकृति की खामियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मनुष्यों की उनके साथ तुलना करना है।

Animals Class 10 Summary

In this poem, the poet Walt Whitman compares humans to animals. He finds that human beings lack many of the qualities that animals have. The poet says that he feels better with animals than with humans because humans are selfish, liars and always dissatisfied, while animals are selfless, truthful and more content. They show their love for us.

The poet Walt Whitman explicitly states that he feels more comfortable and good with animals than with fellow humans. His faith in the race of man has grown so much that he wants to ‘turn around’ and change his position with the animals. Man has gone mad running after material wealth. It has become a bundle of complications, contradictions and illusions. Their conscience is not clear and hence they suffer from nightmares and cry for their sins. Animals, on the other hand, are calm, self-sufficient and content. They do not run after material things other than their food. They do not need to worship God as they never suffer from the feeling of guilt or sin.

The poet writes that the ancestors of man shared those symbols of love and understanding in the distant past. But unfortunately, humans have lost those qualities and marks of love and understanding forever.

Animals Class 10 Summary in Hindi

इस कविता में कवि वॉल्ट व्हिटमैन ने मनुष्य की तुलना जानवरों से की है। वह पाते हैं कि मनुष्य में बहुत से गुणों का अभाव है जो जानवरों में है। कवि कहते हैं कि वह मनुष्यों से अधिक जानवरों के साथ अच्छा महसूस करते हैं क्योंकि मनुष्य स्वार्थी, झूठे और हमेशा असंतुष्ट रहते हैं, जबकि जानवर निःस्वार्थ, सच्चे और अधिक संतुष्ट होते हैं। वे हमारे लिए अपना प्यार दिखाते हैं।

कवि वॉल्ट व्हिटमैन स्पष्ट रूप से कहते हैं कि वह अपने साथी मनुष्यों के बजाय जानवरों के साथ अधिक सहज और अच्छा महसूस करते हैं। मनुष्य की दौड़ में उनका विश्वास इतना उठ गया है कि वह ‘मुड़ना’ चाहते हैं और जानवरों के साथ अपनी स्थिति बदलना चाहता है। मनुष्य भौतिक संपदा के पीछे भागते हुए पागल हो गया है। वह जटिलताओं, अंतर्विरोधों और भ्रमों का एक गट्ठर बनकर रह गया है। उनका विवेक स्पष्ट नहीं है और इसलिए वे बुरे सपने से पीड़ित हैं और अपने पापों के लिए रोते हैं। दूसरी ओर, पशु शांत, आत्मनिर्भर और संतुष्ट होते हैं। वे अपने भोजन के अलावा अन्य भौतिक चीजों के पीछे नहीं भागते हैं। उन्हें भगवान की पूजा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे कभी भी अपराध या पाप की भावना से पीड़ित नहीं होते हैं।

कवि लिखते हैं कि मनुष्य के पूर्वजों ने सुदूर अतीत में प्रेम और समझ के उन प्रतीकों को साझा किया है। लेकिन दुर्भाग्य से, इंसानों ने प्यार और समझ के उन गुणों और निशानों को हमेशा के लिए खो दिया है।

Animals Class 10 Explanation in Hindi

[1] I think I could turn and live with animals, they are
so placid and self-contain’d,
I stand and look at them long and long.
कवि कहता है कि उसे लगता है कि उसे स्वयं में बदलाव लाना चाहिए और पशुओं के साथ रहना शुरू कर देना चाहिए। पशु अत्यंत शान्त व संयमी होते हैं। कवि खड़ा होकर बहुत समय तक उन्हें देखता रहता है।

[2] They do not sweat and whine about their condition,
They do not lie awake in the dark and weep for their sins,
They do not make me sick discussing their duty to God,
कवि कहते हैं कि पशु मनुष्यों से अधिक अच्छा जीवन व्यतीत करते हैं। वे अपनी स्थिति के बारे में चिंतित नहीं होते हैं तथा रोती-सी आवाज में शिकायत नहीं करते हैं। वे अंधेरे में जागते हुए पड़े नहीं रहते हैं तथा अपने पापों के लिए नहीं रोते हैं। वे ईश्वर के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में गम्भीर विचार-विमर्श करते हुए दूसरों को उबाते नहीं हैं।

[3] Not one is dissatisfied, not one is demented with
the mania of owning things,
Not one kneels to another nor to his kind that lived thousands of years ago,
Not one is respectable or unhappy over the whole earth.
कोई भी अपने जिंदगी से असन्तुष्ट नहीं होता है, न ही कोई चीजों का स्वामी बनने को लेकर पागल होता है। कोई जानवर किसी दूसरे जानवर के सामने घुटने भी नहीं टेकता है। न ही कोई जानवर हजारों वर्ष पूर्व जीवन जीने वाले अपनी किस्म अर्थात प्रजाति के सामने घुटने टिकाता है। इस सम्पूर्ण पृथ्वी पर कोई भी जानवर आदरणीय या दुःखी नहीं है, अर्थात् सभी जानवर एक जैसे हैं, उनमें कोई भेदभाव नहीं है।

[4] So they show their relations to me and I accept them,
They bring me tokens of myself, they evince
them plainly in their possession
I wonder where they get those tokens,
Did I pass that way huge times ago and negligently drop them?
पशु मनुष्यों के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं और मनुष्य भी उसे स्वीकार कर लेते हैं। पशु मनुष्यों के प्रति उनके प्यार का उपहार लाते हैं। कवि कहते हैं कि पशु साधारण रूप से उसे अपने गुण दिखाते हैं वह बहुत उत्सुकतापूर्वक सोचता है कि उन्हें वे उपहार (गुण) कहाँ से प्राप्त हुए हैं। वह सोचते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बहुत समय पहले वह वहाँ से गुजरा हो और उनसे वह उपहार गिर गया हो।
कवि कहना चाहते हैं कि मनुष्यों ने अपने मानवता के गुणों को खो दिया है लेकिन पशुओं में वे गुण अभी भी हैं।

Other Poems of Class 10:

आज आपने क्या सीखा?

तो स्टूडेंट ये था Class 10 NCERT English First Flight Poetry Chapter 7 यानी Animals Class 10 का Full Hindi Explanation. जिसके अंतर्गत हमने Animals Class 10 का About The Poet और About The Poem तथा Hindi Translation देखने के साथ-साथ Animals Class 10 का Hindi और English Summary भी सीखा।

अगर आप इसका प्रश्नोत्तर भी देखना चाहते हैं तो आप इस लिंक Animals Class 10 Question Answer पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसको देखने के बाद आपका ये चैप्टर Animals Class 10 सम्पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।

स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।

वैसे आपको Khulkar Seekhen(खुलकर सीखें) का ये पोस्ट Animals Class 10 Explanation in Hindi कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Animals Class 10 Explanation in Hindi आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो इस पोस्ट को उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!

Jalandhar Paswan is pursuing Master's in Computer Applications at MMMUT Campus. He is Blogger & YouTuber by the choice and a tech-savvy by the habit.

2 thoughts on “Animals Class 10 Hindi Explanation| NCERT English First Flight Poetry Chapter 7”

Leave a Comment

Share via: