खुलकर सीखें के इस ब्लॉगपोस्ट The Ball Poem Class 10 Hindi Explanation में हम Class 10 NCERT English First Flight Poetry Chapter 5 यानी The Ball Poem Class 10 का Hindi Explanation करना सीखेंगे।
The Ball Poem Class 10 Hindi Explanation के अंतर्गत हम सबसे पहले About The Poet और उसके बाद About The Poem उसके बाद The Ball Poem का Hindi Translation और अंत में इस चैप्टर का English and Hindi Summary का अध्ययन करेंगे।
The ball Poem Class 10
The Ball Poem का हिंदी अर्थ होगा – गेंद-कविता। इस चैप्टर के राइटर John Berryman हैं जोकि एक अमेरिकी कवि और विद्वान थे। चलिए The Ball Poem About The Poet के माध्यम से John Berryman के बारे में विस्तार से जानते हैं।
The ball Poem About the Poet
John Allyn McAlpin Berryman (born John Allyn Smith, Jr, October 25, 1914-January 7, 1972) was an American poet and Scholar, born in Mc Alester, Oklahoma. He was a key person in American poetry in the second half of the 20th Century and is considered a key person in the confessional school of poetry. His best known works is The Dream Songs.
जॉन एलिन मैकएल्पिन बेरीमैन (जन्म जॉन एलिन स्मिथ, जूनियर, 25 अक्टूबर, 1914 -7 जनवरी, 1972) एक अमेरिकी कवि और विद्वान थे, जिनका जन्म मैक एलेस्टर, ओक्लाहोमा में हुआ था। वह २०वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में अमेरिकी कविता में एक प्रमुख व्यक्ति थे और उन्हें कविता के इकबालिया स्कूल में एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है। उनकी सबसे प्रसिद्ध कृतियाँ द ड्रीम सॉन्ग हैं।
The Ball Poem About the Poem
The poet John Berryman through his poem, ‘The Ball Poem’ has described the reality of life. which everyone has to face one day. He has touched the topic of how to stand up against the miseries and sorrows of life.
A boy loses a ball. He is very upset. A ball doesn’t cost much, nor is it difficult to buy another ball. Why then is the boy so upset? Read this poem to see what the poet thinks has been lost, and what the boy has to learn from the experience of losing something.
The Ball Poem About the Poem in Hindi
कवि जॉन बेरीमैन ने अपनी कविता ‘द बॉल पोएम’ के माध्यम से जीवन की वास्तविकता का वर्णन किया है। जिसका सामना सभी को एक न एक दिन करना ही पड़ता है। उन्होंने जीवन के दुखों और दुखों के खिलाफ कैसे खड़े हों, इस विषय को छुआ है।
एक लड़का एक गेंद खो देता है। वह बहुत परेशान है। एक गेंद की ज्यादा कीमत नहीं होती है और न ही दूसरी गेंद को खरीदना मुश्किल होता है। फिर लड़का इतना परेशान क्यों है? यह देखने के लिए कविता पढ़ें कि कवि क्या सोचता है खो गया है, और लड़के को कुछ खोने के अनुभव से क्या सीखना है।
The Ball Poem Class 10 Hindi Explanation
[1] What is the boy now, who has lost his ball,
What, what is he to do? I saw it go
Merrily bouncing, down the street, and then
Merrily over-there it is in the water!
अब उस लड़के को क्या हो गया है जिसकी गेंद खो गई है? अब वह क्या करने वाला है? कवि कहता है कि उसने गेंद को प्रसन्नतापूर्वक उछलते हुए और गली में जाते हुए देखा। बाद में गेंद खुशी से उछलती हुई पानी में चली गई।
[2] No use to say ‘O there are other balls;
An ultimate shaking grief fixes the boy
As he stands rigid, trembling, staring down
All his young days into the harbour where
His ball went.
यह कहने से कोई फायदा नहीं कि अरे दूसरी गेंदे हैं, (अर्थात् वह और नई गेंद खरीद सकता है, ये कहने का कोई मतलब नहीं है ।) एक परेशान कर देने वाला गहरा चरम दुःख उस लड़के को उस समय कठोर कर देता है, और वह कठोरता से काँपते हुए अपने बचपन के दिनों को याद करता हुआ उस बन्दरगाह को घूरते हुए खड़ा होता है जहाँ पर उसकी गेंद चली गई थी।
[3] I would not intrude on him;
A dime, another ball, is worthless. Now
He senses first responsibility
In a world of possessions. People will take
Balls, balls will be lost always, little boy.
कवि कहता है कि वह (कवि) लड़के के इस जीवन में अवांछित प्रवेश नहीं करेगा उसे (गेंद खरीदने के लिए) एक सेन्ट का सिक्का देना या दूसरी गेंद देने का प्रस्ताव रखना व्यर्थ है। अब वह भौतिक संसार में प्रथम उत्तरदायित्व का अनुभव करता है। लोग गेंदें खरीदते रहेंगे और छोटे लड़के तो हमेशा खोते रहेंगे।
[4] And no one buys a ball back. Money is external.
He is learning, well behind his desperate eyes,
The epistemology of loss, how to stand up
Knowing what every man must one day know
And most know many days, how to stand up.
और कोई भी खोई हुई गेंद को वापस नहीं खरीद सकता। धन एक बाह्य (बाहर की) चीज है। खैर, वह अपनी निराश आँखों से सीख रहा है, वह खोने के ज्ञानशास्त्र को सीख रहा है। इसका सामना कैसे किया जाये। वह सीख रहा है कि उस स्थिति का सामना किस प्रकार किया जाये जो प्रत्येक व्यक्ति के सामने एक न एक दिन आनी ही है, और अधिकांश लोग उस स्थिति का सामना करना सीखने में बहुत दिन लगा देते हैं।
The Ball Poem Class 10 Summary
This poem ‘The Ball Poem’ by John Berryman describes the reality of life that everyone has to face one day. In this poem the poet has tried to convey this truth through the mood of a child whose ball is lost. A child gets very upset when his ball is lost while a ball is not worth much; He can buy another ball if he wants. Then why is that boy so upset? Through this poem ‘The Ball Poem’, the poet has told the lessons of the experience after losing loved ones. The poet is teaching the knowledge of being lost. This poem is extremely instructive as it teaches us to deal with the situation after losing a loved one.
The Ball Poem Class 10 Summary in Hindi
जॉन बेरीमैन की यह कविता ‘द बॉल पोएम’ जीवन की वास्तविकता का वर्णन करती है जिसका सामना हर किसी को एक दिन करना पड़ता है। इस कविता में कवि ने इस सच्चाई को एक ऐसे बच्चे की मनोदशा के माध्यम से व्यक्त करने का प्रयास किया है जिसकी गेंद गुम हो गई है। एक बच्चा बहुत परेशान हो जाता है जब उसकी गेंद खो जाती है जबकि एक गेंद की कीमत ज्यादा नहीं होती है; वह चाहें तो दूसरी गेंद खरीद सकते हैं। फिर वह लड़का इतना परेशान क्यों है? इस कविता ‘द बॉल पोएम’ के माध्यम से कवि ने अपनों को खोने के बाद के अनुभव का पाठ बताया है। कवि खो जाने का ज्ञान सिखा रहा है। यह कविता अत्यंत शिक्षाप्रद है क्योंकि यह हमें किसी प्रियजन को खोने के बाद की स्थिति से निपटना सिखाती है।
Other Poem of Class 10:
- Dust of Snow Explanation
- Fire and Ice Explanation
- A Tiger in the Zoo Explanation
- How to Tell Wild Animals Explanation
- Amanda Explanation
तो स्टूडेंट ये था Class 10 NCERT English First Flight Poetry Chapter 5 यानी The Ball Poem Class 10 का Full Hindi Explanation. जिसके अंतर्गत हमने The Ball Poem Class 10 का About The Poet और About The Poem तथा Hindi Translation देखने के साथ-साथ The Ball Poem का Hindi और English Summary भी सीखा।
अगर आप इसका प्रश्नोत्तर भी देखना चाहते हैं तो आप इस लिंक The Ball Poem Class 10 Question Answer पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसको देखने के बाद आपका ये चैप्टर The Ball Poem सम्पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।
स्टूडेंट मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप जिस भी टॉपिक के बारे में खोज रहे हैं उससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी दूसरे साइट पर न जाना पड़े, इससे आप इंटरनेट पर भटकने से बचेंगे और आपके कीमती समय का बचत भी होगा।
वैसे आपको Khulkar Seekhen(खुलकर सीखें) का ये पोस्ट The Ball Poem Class 10 Hindi Explanation कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसको भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
अगर आपको लगता है की ये पोस्ट The Ball Poem Class 10 Hindi Explanation आपके दोस्तों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो नीचे दिए गए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद!
Very useful contains thank you so much